बसना
बसना; हमारे गली में क्यों आये हो कहने पर देवरानी जेठानी में जमकर हुआ मार-पीट

बसना: जमुना चौहान ने पुलिस को दिनांक 26.10.2022 को बताई की वह ग्राम लोहारपाली में रहती है , दिनांक 25.10.22 के करीबन 11.30 बजे उसके देवर की पत्नी हरिमोती उसकी बेटी सुनिता चौहान द्वारा उसके घर के सामने गली मे आये और उसके घर के सामने गली से जा रहे थे
तब उसके मेरे द्वारा घर के गली में क्यो जा रहे हो बोलने पर तुम्हारा ही जमीन है क्या हमारा भी हिस्सा है बोलकर अनाप सनाप गाली दिये और उसके पास आ गये और हांथ मुक्के से बाल खींच कर मारने लगे एवं जमीन में गिरा दिये एवं उसके बांए हांथ के उंगली को सुनिता द्वारा काट दी है जिससे खुन बह रहा है घटना को देखकर उसके पति रत्थु चौहान बीच बचाव किये हैं छुडवाये हैं ।
इस मामले पर पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।