देश-विदेश

बिग ब्रेकिंग: तीन रुपए के लिए महिला की हत्या परिवार वालो को भी चाकू से हमला कर किया घायल

झारखंड के बोकारो में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला हुआ है. यहां केवल तीन रुपए के लिए महिला की जान ले ली गई. उसके दो बेटों को भी चाकू से हमला कर गंभीर घायल किया गया है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस का कहना है कि आरोपी फिलहाल फरार है. मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. घटना बुधवार दोपहर की है.

बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी नगर चास निवासी नजमा उर्फ लैला अपने दो बेटों के साथ रहती थी. बुधवार को उसके बेटे इम्तियाज और मुमताज की गुड्डू नाम के युवक से तीन रुपए के लिए कहासुनी हो गई.

इसी दौरान गुड्डू ने अपनी जेब से चाकू निकाला और नगमा पर एक के बाद एक कई वार कर दिए. उसके बेटों पर भी गुड्डू ने चाकू से वार करके घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी अपने दोस्त के साथ वहां से भाग निकला. खून से लथपथ नगमा और उसके बेटों को मोहल्ले के लोग सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान नगमा की मौत हो गई. दोनों बेटों का इलाज अभी भी जारी है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन रुपए के लिए गुड्डू का घायलों से विवाद हुआ था. नगमा बीच-बचाव करने आई तो उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

नशेड़ी हैं आरोपी
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चास थाना के इंस्पेक्टर मो. रुस्तम ने बतया कि हत्या करने वाले नशे के आदी हैं. इलाके में आए दिन उनका किसी ना किसी से विवाद होता रहा है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है.

Back to top button