बसना: स्व. श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बसना: स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में दीपावली के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक विभाग की ओर से “ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के लिए ‘ ऑनलाइन रंगोली ‘व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया जिसमें बसना महाविद्यालय के रंगोली में भाग लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ते गए और दीपावली के ही दिन अनेक विद्यार्थियों ने अपने घर, आंगन और बरामदा में विभिन्न प्रकार की सुंदर ,आकर्षक एवं क्रिएटिव रंगोली बनाई और उस रंगोली की फोटो खींचकर ‘ ऑनलाइन रंगोली’ व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे ।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि लड़कियों के साथ साथ लड़कों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह था कि दीपावली की छुट्टियों में भी विद्यार्थियों का जुड़ाव महाविद्यालय के प्रति रहना और साथ ही साथ अपनी प्रतिभा को निखारने का एक मौका भी विद्यार्थियों को प्रदान करना था।
इस प्रतियोगिता में रंगोली बनाने वाले प्रतिभागियों को पंजीयन हेतु सांस्कृतिक विभाग की ओर से ऑनलाइन रंगोली’ नाम से गूगल फॉर्म बनाया गया था जिसमे रंगोली प्रतिभागी अपनी सामान्य जानकारी जैसे, अपना नाम ,पिता का नाम ,कक्षा, मोबाइल नंबर अदि सामान्य जानकारी भरकर इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के.साव के निर्देशन एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा यह ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों ने अपने रंगोली प्रतिभा को बहुत बखूबी निखारा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी बहुत उत्साहित और उमंग के साथ सुन्दर , आकर्षक रंगोली बनाई।
ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – हेम सागर यादव,
द्वितीय स्थान – आशा नर्मदा
तृतीय स्थान – किरन डडसेना ने प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में प्राचार्य एस.के.साव , रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती साव , हिंदी के सहायक प्राध्यापक एन.के. प्रधान एवं सांस्कृतिक विभाग प्रभारी विजय कुमार कठाने ने निर्णायक की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।