बसना
बसना: बरगांव से 03 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 23.10.2022 को जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बरगांव मे किशोर कुमार नामक व्यक्ति पीतावली मंदिर के पास अवैध रूप से बिक्री के लिए देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब रखा है कि
सुचना पर गवाहो को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम किशोर कुमार पिता वासुदेव कुमार उम्र 36 साल निवासी बरगांव थाना बसना बताया
आरोपी के कब्जे से 05 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरिकेन अंदर भरा हुआ करीबन 03 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 600/- रूपये को अपने दुकान से निकालकर पेश किया ।
उक्त मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(A)-LCG के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।