महासमुंद: रिटायर्ड शिक्षक के घर से सोने चांदी समेत करीब 90000 रु. की हुई चोरी

महासमुंद: शंकर लाल सोनी ने रिपोर्ट कराया है की वह वर्धमान नगर बेमचा भाठा सतनाम भवन के बगल महासमुंद का निवासी है तथा व्याख्याता के पद से रिटायर्ड है दिनांक 20.10.2022 को अपनी पत्नी कामती सोनी के साथ खाना खाकर रात्रि करीब 10.30 बजे घर के बाहर का दरवाजा बंद कर ताला लगाकर सो गये थे।
दिनांक 21.10.2022 के सुबह करीब 4.15 बजे मार्निंग वाक जाने के लिए उठकर देखा तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था तो वह अपनी मोबाईल से मेरे नाती गुरूदत्त नारंग को फोन लगाया ओर बताया कि दरवाजा बाहर से बंद है तो उपर सो रहे उसके नाती नीचे आकर दरवाजा खोला तो वह एवं उसका नाती देखा तो सामने दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दो कमरे में रखे आलमारी के लाकर टूटा हुआ था सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था
तब वह अपनी नाती बहु चंदा नौरंगे को फोन कर बताया तो उसकी नाती बहु चंदा नौरंगे पिथौरा से महासमुंद आने पर सामान को चेक करने पर आलमारी के लाकर में रखे उसकी बहु के शादी के समय मिले उपहार पुरानी इस्तेमाली सोने चांदी के जेवरात सोने का आभूषण मंगलसूत्र 01 नग, झूमका 02 जोड़ी, अंगुठी 03 नग, चुड़ा 01 जोड़ी बच्चे का एवं चांदी का आभूषण पायल 13 जोड़ी, कमरबंद 03 नग, बाजूबंद 01 नग, बिछिया 17 जोड़ी, चैन 01 नग, चुड़ा एक जोड़ी एवं नगदी रकम 40000 रूपये। जिसकी कुल जुमला रकम 90000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर ;लिया है।