छत्तीसगढ़

7 एडिश्नल एसपी सहित 9 पुलिस अफसरों का तबादला, कई जिलों के एडिश्नल एसपी बदले गए..आदेश जारी

हरिमोहन तिवारी रायपुर। राज्य पुलिस विभाग में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है। इन अफसरों में 7 एडिश्नल और 2 डीएसपी शामिल हैं। सीडी तिर्की को एडिश्नल एसपी मुंगेली से रायपुर पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।

पंकज कुमार शुक्ला को एडिश्नल एसपी कोरिया से एडिश्नल एसपी बीजापुर, अनिल सोनी को एडिश्नल एसपी कवर्धा से एडिश्नल एसपी जांजगीर, संजय कुमार महादेवा एडिश्नल एसपी जीपीएम से एडिश्नल एसपी मुंगेली, मधुलिका सिंह को एडिश्नल एसपी जांजगीर से एडिश्नल एसपी कोरिया बनाया गया है। वहीं राहुल देव शर्मा को सीएसपी कोरबा से डीएसपी रायपुर विधानसभा और योगेश कुमार साहू को डीएसपी पीएचक्यू से सीएसपी कोरबा बनाया गया है।

Back to top button