बसना

अलेख महिमा शरणम् निर्वाण महोत्सव में डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

बसना:. नगर स्थित प्रसिद्ध अलेख महिमा आश्रम में अलेख महिमा शरणम् निर्वाण महोत्सव का पुण्य आयोजन किया गया। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा यज्ञ हवन,पुजा-अर्चना कर स्व.गुरु श्रेष्ठ बाबा निरंजनदास का आशीर्वाद लिया एवं उपस्थित गुरुजनों साधुसन्तो का शाल-श्रीफल से सम्मान किया।
इस शुभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, नीलांचल सेवा समिति प्रमुख सलाहकार एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नीलांचल सेवा समिति विधिक सलाहकार एवं पार्षद शीत गुप्ता,अलेख महिमा आश्रम अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव,सौरभ अग्रवाल, अभय धृतलहरे,बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा, मुन्ना भैया, रमेश कर, राजेश अग्रवाल,कैलाश राणा, अनिल साव,गोल्डी वधवा, गुरुजन, साधु-सन्त व अलेख महिमा आश्रम के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहें।।

Back to top button