महासमुंद : आर.बी.सी. 6-4 के तहत 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत

महासमुंद: कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 07 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए 28 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम अछोला निवासी श्री भूखन सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती देवकी चैहान, ग्राम मुढ़ेना निवासी श्रीमती सौम्या नायक की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी माॅ श्रीमती धनु नायक के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सुखरीडबरी निवासी श्रीमती रामेश्वरी चक्रधारी की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनके पति श्री रतनलाल चक्रधारी, ग्राम भालूकोना निवासी श्री पुलेश यादव की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती दुर्गा बाई के लिए तथा पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम दलालखार निवासी श्री गणेशराम चैहान की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सुकमोती, ग्राम सोनासिल्ली निवासी श्री माधव सावरा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती श्यामबाई एवं ग्राम अन्सुला निवासी श्रीमती मनीषा मिर्धा की मृत्यु आग में जलने से होने पर उनके पति श्री मदन मिर्धा के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।