अपराधबसनामहासमुंद

महासमुंद/बसना: दो अलग अलग प्रकरण में अवैध नशीली दवाई बिक्री करते 02 आरोपी गिरप्तार

महासमुंद/बसना: पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री विवेक शुक्ला द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था व जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में

01. दिनांक 22.06.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि जनपद चौक बसना के पास कर्मा मेडिकल स्टोर के सामने एक व्यकित एक प्लास्टिक थैला में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना कि तस्दीकी हेतु मौका पहुंचकर मुखबिर के निशांदेही पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडे जो अपने पास एक प्लास्टिक का थैला पकडा हुआ था।

पूछताछ करने पर अपना नाम निशामणी साव पिता इन्द्रजीत साव उम्र 26 साल साकिन सिरको थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया जिसे प्लास्टिक थैला मे रखे सामान के बारे मे कडाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई 1725 नग ALPRACAN 0.5 जिसका फार्मुला ALPRAZOLAM TABLETS I.P. 0.5 MG कीमती 4140/- रूपये रखे मिला जिसे जप्त कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में

02. दिनांक 22.06.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भठोरी भंवरपुर रोड अन्नापूर्ण मेडिकल स्टोर के सामने एक व्यकित एक कपडे के थैला में अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना कि तस्दीकी हेतु मौका पहुंचकर मुखबिर के निशांदेही पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडे जो अपने पास एक कपडे का थैला पकडा हुआ था पूछताछ करने पर अपना नाम लोकेश प्रधान पिता विद्याधर प्रधान उम्र 27 साल साकिन जगत थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया जिसे कपडे के थैला मे रखे सामान के बारे मे कडाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाई 01. 525 नग ALPRACAN 0.5 जिसका फार्मुला ALPRAZOLAM TABLETS I.P. 0.5 MG लेख है ।

प्रत्येक टेबलेट 0.5mg कुल मात्रा 262.5 MG कीमती 1260 रूपये, 02. 220 नग TEMFIX TR जिसका फार्मुला TRAMADOLA – HYDROCHLORIDE AND ACETOMINOPHEN TABLETS USP लिखा प्रत्येक टेबलेट 362.5 MG कुल मात्रा 7975.0 MG कीमती 2291/- रूपये, 03. 14 नग DOMADOL 100 MG जिसका फार्मुला TRAMADOLA – HYDROCHLORIDE INJECTION प्रत्येक इंजेक्शन 100 MG कुल मात्रा 1400 MG कीमती 328/- रूपये जुमला 759 नग अवैध मादक पदार्थ नशीली दवाई कीमती 3879/- रू रखे मिला जिसे जप्त कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में श्री निखिल राखेचा (IPS) थाना प्रभारी थाना बसना, के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार विजयवार सउनि0 दुलार सिंग यादव, प्रधान आरक्षक मान सिंग साहू, आरक्षक नरेश बरिहा, दिलीप टंडन, किशोर साहू के द्वारा की गयी ।

Back to top button
error: Content is protected !!