बसना: स्व. श्री जयदेव सतपथी महाविद्यालय में मनाया गया ” अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस” पढ़ें पूरी खबर

भूषण दास बसना: स्वर्गीय श्री जयदेव सतपथी शासकीय महाविद्यालय बसना में 17 अक्टूबर को “अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस” के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की ओर से ” अर्थशास्त्र प्रोजेक्ट ” बनाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अर्थशास्त्र विषय लेने वाले छात्र-छात्राओ ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।
गरीबी उन्मूलन पर अनेक विद्यार्थियों ने ‘गरीबी का निवारण’, ‘गरीबों की समस्या’, ‘गरीबी के कारण’ पर अपने विचार प्रस्तुत किए ।
अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक विजय कुमार कठाने ने अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में गरीबों की संख्या अमीरों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। गरीबी न केवल आर्थिक समस्या है बल्कि ,सामाजिक समस्या भी है । गरीबी ऐसा अभिशाप है जिसके कारण से व्यक्ति उन्नति नहीं कर सकता है। निर्धनता निवारण, गरीबों की समस्या ,गरीबी के कारण, गरीबी उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा किए जाने वाले प्रयास, नीतियां, कार्यक्रमों को विस्तार पूर्वक बताये।
अर्थशास्त्र प्रोजेक्ट’ बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजू सोनी , द्वितीय स्थान पर ममता रात्रे एवं नरेश साव , तृतीय स्थान पर इंदुमती बरिहा रही ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के.साव , एवं सहा.प्राध्यापकगण एन.के.प्रधान, श्रीमती आरती साव , डॉ. के. बखला, दीपक कुमार साहू ,विजय कुमार कठाने, अजय जलछत्री, श्रीमती गीतिका प्रधान, जागेश्वर अजय, रोशनी गुप्ता , दीपिका अग्रवाल, साजन चौधरी का इस प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।