बसना

महासमुंद/बसना: पंचायत कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 12 वें दिन धरना प्रदर्शन जारी

देशराज दास महासमुंद/बसना। जनपद पंचायत 102 ग्राम पंचायतों 101 सचिव और 68 ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन डटे रहे। बसना जनपद पंचायत परिसर में आज पंचायत सचिव 12 वें दिन ग्राम रोजगार सहायक सहायक 8 वें दिन राज्य सरकार से अपनी मांग लेकर बैठे रहें। आज धरना प्रदर्शन में सचिव संघ के अध्यक्ष नरेश पटेल और रोजगार सहायक संघ के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि हमारी मांगे अगर जल्द पूरी नही की जावेगी तो आगामी दिनों पूरे छतीसगढ़ के सभी विकासखंड 50 प्रतिशत सचिव और रोजगार सहायक रायपुर में शेष 50 प्रतिशत ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

यही नही सभी सचिव और रोजगार सहायक अपने पूरे परिवार के साथ अब धरना प्रदर्शन में बैठकर राज्य सरकार के सौतेले व्यवहार का विरोध करते रहेंगे जब तक कि हमारी मांगे पूरी नही होती। आज धरना प्रदर्शन में आज अध्यक्ष नरेश पटेल, सुभाषचंद्र पटेल, लक्ष्मीनारायण दास, कृष्ण कुमार साहू, सरोज दीपक, जयलाल पटेल, देवधर चौहान, सुभाष पटेल, ललित कुमार भोई, ताजेश साहू, हरिश मानिकपुरी, जयलाल पटेल, मनोहर बंजारा, मंतगलाल पटेल, बाबूलाल पटेल, पुनितराम पटेल, कैलाश साव, छोटेलाल चतुर्वेदी, सूरज निषाद, युवराज मांझी, रथलाल यादव, निमन्कर पटेल, अम्बिका साहू, यशोदा चौधरी, दीनदयाल चौहान, शुक्लाचरण, झसकेतन, मेघनाथ पटेल, देवराज, श्रवण बाघ अभिमन्यु चौहान, शशिकपूर तांडी, भुनेश्वर चौधरी, देवेंद्र कुमार सामल, नंदकुमार पटेल, सोहनलाल चौहान,भवानी शंकर पंडा, ललितकुमार पटेल, उसतराम कुमार, छबिदास बर्मन, शोभागनी विशाल, वेदबाई चौहान, लक्ष्मी डड़सेना, मुक्ता भोई, रोहिणी जगत, रेणुका साव, अम्बिका साव, रेणुका पसायत, सरिता पटेल, कल्पना भोई, उषा पटेल, अनिता नायक रोजगार सहायक संघ के सचिव नवीन साहू संरक्षक संदीप पटेल कार्यकारिणी अध्यक्ष विनय प्रकाश नायक उपाध्यक्ष पवनकुमार सिदार, प्रियंका पोर्ते कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, शशिकांत साव, सफेद कुमार रात्रे, धीरेन्द्र पटेल, वेदराम सिदार, वेदलाल बाघ, पदमलोचन षडंगी, रिबका सोना, लक्ष्मी सिदार, रमाकांत टेकाम, ममता प्रधान सहित लगभग सभी सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Back to top button