नवपदस्थ एस.डी.ओ.पी.अभिषेक केशरी के नेतृत्व में दीपावली पर्व काे लेकर शांति समिति की बैठक बसना थाना में संपन्न

देशराज दास बसना: दिनांक 17.10.2022 को आगामी त्यौहार दीपावली पूजा को लेकर आज सोमवार को बसना थाना परिसर में एस.डी.ओ.पी.अभिषेक कुमार केशरी की नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर हिंदू मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे.
बैठक में सर्व समिति से दीपावली पूजा शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही शरारती तत्वों पर नजर रखने का भी बात कही गई।
पटाखे स्थानों पर नगर पंचायत को साफ-सफाई,लाइट आदि की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर एस.डी.ओ.पी.अभिषेक कुमार केशरी,बसना तहसीलदार रामप्रसाद बघेल,बसना थाना प्रभारी विनोद नेताम,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,सब इंस्पेक्टर जितेंद्र विजयवार,जयनारायण अग्रवाल,एहसान दानी,कमल वाधवा,मुकेश अग्रवाल पत्रकार सुखदेव दास वैष्णव देशराज दास मनहरण मनहरण सोनवानी ऋषिकेश दास,सी.डी.बघेल,संजय तायल शिव किशन,आदि सहित काफी संख्या में कई गणमान्य एवं कई समाजसेवी पत्रकार उपस्थित रहे।
एस.डी.ओ.पी.अभिषेक कुमार केशरी ने बताया कि सभी लॉज और मकान मालिक किराए पर मुसाफिर आते है उनकी सूचना थाने में देने को कहा अगर नही देते है तो अगर कुछ घटना घटती है तो लॉज और मकान मालिक पर कार्यवाही होगी यहाँ तक सभी दूकानदार अपने कर्मचारी लोगो का भी जानकारी थाना में देंगे। बसना थाना प्रभारी विनोद नेताम के द्वारा शांति पूर्वक दीपावली पूजा मनाने की अपील की ।