महासमुंद: पुराना रायपुर रोड गांधी पुल के पास किसी अज्ञात लड़के की आधी जली हुई लाश मिली पढ़ें पूरी खबर

महासमुंद: देवराज जोशी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह ग्राम घोडारी थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है , वह ग्राम कोटवार है ।
आज दिनांक 17.10.22 को उनके गांव के सरपंच से उसको सूचना मिली की शरहत में पुराना रायपुर रोड गांधी पुल के पास किसी लडके को जलाकर फेक दिया है जानकारी मिलने पर स्वयं घटना स्थल जाकर देखा कि तो एक अज्ञात लडका उम्र करीबन 20 से 25 साल का मृत पडा है, चेहरे को पहचान छुपाने की नियत से जलाने का प्रयास अज्ञात आरोपियो द्वारा किया गया है।
मृतक के शरीर मे लाइट ग्रे रंग की लोवर एवं चेक फुल शर्ट कटा ,जला हुआ पहुना है। घटना स्थल देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि अज्ञात आरोपियो के द्वारा अन्य जगह हत्या कर घटना स्थल में बाडी को फेककर चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया है।
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 302-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।