बसना
बसना: जुआ खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार

बसना: पुलिस को मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि ग्राम हाडापथरा में दुर्गा चौक के पास कुछ लोग रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खुडखुडिया नामक जुआ खेल रहे है।
सूचना पर पुलिस ग्राम हाडापथरा दुर्गा चौक गई जहां स्ट्रीट लाईट में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का खुडखुडिया नामक जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर कुल 03 लोगो को पकडा।
जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. रूपानंद कोडाकु पिता परदेशी कोडाकु उम्र 32 साल केरामुंडा, 2. पुरूषोत्तम निषाद पिता गणेश निषाद उम्र 23 साल केरामुंडा, 3. अनिल यादव पिता रंजीत यादव उम्र 34 साल हाडापथरा थाना बसना जिला महासमुंद का होना बताये जिनके पास से 1. नगदी रकम 1280 रूपये 2. 06 नग खुडखुडिया गोटी, 3. 01 नग खुडखुडिया पट्टी, 4. 01 नग टोकरी को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया ।