बसना

बसना: अवैध फटाखा गोदाम में पुलिस की छापेमारी करीब 1369732 रु. के अवैध फटाके को पुलिस ने किया जप्त जप्त

बसना: पुलिस को दिनांक 10/10/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा बसना का भारत बजाज अपने घर से लगे गोदाम मे अवैध रूप से फटाखा रखा है कि सूचना पर पुलिस घटना स्थल घर से लगे गोदाम वार्ड नंबर 13 टिकरापारा बसना जाकर घेराबंदी किये

जहां भारत बजाज पिता स्व0 जयराम दास बजाज उम्र 46 साल टीकरापारा बसना का होना बताया जिसे पुछताछ करने पर अपने घर में अवैध फटाका रखना बताया जिससे भारत बजाज से पुलिस से तलाशी कराकर गोदाम की तलाशी लिया

जो मकान से लगे गोदाम में छोटे बडे 29 कार्टुन में भरा हुआ विभिन्न प्रकार के फटाके जिनमे- एटम बम, फुलझडी, लडी, टाप टाईगर, बटर फ्लाई, हिरा कोटी, मिर्ची फटाखा, टर्की मुर्गा, लियोन,ताज, गैस हेण्डल रिल फटाखा , स्टेण्डर चक्री, जपिंग फ्राग, सरेण्डर मिर्ची, मेघा बुलेट, सुपर बुलेट, पोपी स्टार, ग्राउंड लिग बुलेट बम, हेलिकाप्टर, फ्लाइंग ड्रोन, मल्टीकलर केंडल, सिंघम, अनार, पेंसिल, माजा मिक्स , मोरी छाप, राईडर स्टार, लाका, कलर कोटी, महाराज चक्री, कश्मीरी चक्री एवं अन्य चक्री, राकेट छोटा बडा, अशेाका, डिज्नी, पोकर, सीता गीता, बल्ले बल्ले, रंगीला, मस्ताना एवं अन्य फटाखे कुल कीमती 1369732/- रूपये मिला जिसे पुलिस द्वारा जाप्ता किया गया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 9(ख)(1)(ख)-EXP, 286-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया।

Back to top button