बसना: घर के सामने लोगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 09/10/2022 को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि वार्ड नंबर 14 आदर्श नगर बसना मे मुनुदास नामक व्यक्ति अपने घर के सामने रोड किनारे मे लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है
कि सूचना पर पुलिस मुखबीर के निशानदेही पर वार्ड नंबर 14 आदर्श नगर बसना संदेही सामने पहुंचा पुलिस को देखकर शराब पीने वाले व्यक्ति वहां से भाग गये एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम मुनुदास पिता झुरूदास मानिकपुरी उम्र 52 साल आदर्श नगर वार्ड नंबर 14 थाना बसना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया एवं लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना स्वीकार किया
आरोपी के कब्जे से 01. दो नग देशी प्लेन शराब 180 एमएल का खाली शीशी जिसमें शराब का कुछ अंश थे , 02. दो नग खाली डिस्पोजल ग्लास जिसमें शराब की गंध आ रही थी जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी मुनुदास को गिरप्तार कर किया गया।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचन में लिया गया।