महासमुन्द/बसना: सरकंडा समिति उपार्जन केंद्र टांगापासा में बोरी की कमी खरीदी बन्द होने को संभावना

प्रकाश पटेल ढालम बसना/महासमुंद.सरकंडा समिति उपार्जन केंद्र टांगापासा में बोरी की कमी होने के कारण आगामी दिनों में खरीदी बन्द होने की संभावना है.
वारदाने की कमी के कारण आगामी में खरीदी बन्द होने को संभावना है तथा उपार्जन केंद्र टांगापासा में खरीदी की गयी कुल मात्रा बोरी में 30694 बोरी है जो कि बहुत ही अधिक मात्रा में खरीदी हो चुकी है. लेकिन अभी तक एक बार भी उठाव नही हुआ है और यहां चबूतरा और फड़ उपलब्ध नही होने के कारण धान के नुकसान होने की प्रबल संभावना है.
अधिकारियों द्वारा जल्द उठाव TO/DO जारी करने की सुझाव दिया जा रहा है लेकिन अभी तक उठाव नील (शून्य) है जिससे धान उठाव नही होने के कारण खरीदी करने में तथा किसानों को बहुत सी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है
बसना फूड स्पेक्टर कमल से जानकारी मिली है कि उन्होंने आज साम या कल सुबह तक बोरी आने का आश्वासन दिया है उन्होंने बताया है कि किसानों का सम्पूर्ण धान प्लास्टिक बोरी में ही खरीदा जायेगा धान खरीदी नही रुकेगा ।