महासमुंद: शराब पिकर पति ने पत्नी को हथौडी से फेक कर मारा रायपुर रिफर

महासमुंद: राजेश्वरी कश्यप ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वे वार्ड न. 22 सुभाष नगर संतोषी मंदिर के पास महासमुन्द मे रहती है , सोहम अस्पताल महासमुन्द में सफाई करने का काम करती है ।राजेश्वरी कश्यप का विवाह 2007 में राकेश कश्यप के साथ हुआ है राजेश्वरी कश्यप के दो बच्चे है। कि मेरा पति शराब पीने के बाद अक्सर मुझे गाली गुप्तार मारपीट हमेशा करते रहता है।
दिनांक 01.10.22 के रात्रि 10.30 बजे मेरे पति शराब पीकर घर आया था और घर के लाईट को बंद करके हम लोगो को परेशान कर रहा था हम लोगो को सोने नही दे रहा था, परेशान होकर बच्चो के साथ थाना जा रही हूं बोलने पर , मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मराने की धमकी देते हुये हथौडी से फेक कर मारा जिससे मेरे सिर, बाया हाथ में चोट लगी है।
आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इक्कठा हो गये, एवं डायल 112 को काल किये। घटना को सवीता जगत एवं परिवार के लोग देखे सुने है और जिला अस्पताल महासमुन्द ईलाज हेतु लेकर गये है। जहा से रिफर करने पर ईलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर बाद डीकेएस अस्पताल रायपुर में ईलाज करवाये।इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।