बात नहीं करने से नाराज सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया ब्लेड से हमला

रायपुर। मामला राजधानी रायपुर का है. जहाँ नाबालिक युवती के सरफिरे आशिक ने युवती के उससे बात नहीं करने व मिलने से इंकार करने पर युवती पर ब्लेड से वार किया है। मामले की जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि घटना 1 अक्टूबर गुरुवार शाम की है जब बेन्द्री रोड के नजदीक नाबालिक 17 वर्षीय युवती पर आरोपी छोटू ने उसपर ब्लेड से वार कर दिया।
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक लगातार कई समय से उससे छेड़छाड़ कर बात करने की ज़ीद करता था जिस पर युवती ने उससे बात करने व मिलने से इंकार कर दिया था जिसके बाद सिरफिरे आशिक ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि युवती को घटना के तुरंत बाद परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया था जहाँ उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी छोटू के खिलाफ IPC की धारा 294,323, 324, 341, 354(क), 354(ख), 506 व पास्को एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश में जुटी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।