एक न एक दिन महासमुन्द के जिला प्रशासन को झुका कर ही रहेंगे अभी तो काम बंद है आगे इस उद्योग को निरस्त करा कर ही छोड़ेंगे : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

महासमुन्द: खैरझिटी,कौंवाझर,मालडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चल रहा है। आज अखंड सत्याग्रह के 199 वें दिन खेती किसानी के बाद भी लगभग 30 किसान शामिल हुए।अखंड सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच,उदयराम चंद्राकर, नंदलाल पटेल,नंदकिशोर यादव, नंदलाल सिन्हा,रमेश विश्वकर्मा ने किया।
अखण्ड सत्याग्रह में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता तुषार साहू ने कहा प्रजातंत्र के मुताबिक प्रजा को अपने अधिकार और जीवन रक्षा के लिए संघर्ष करने का अधिकार संविधान में सभी नागरिकों को दिया गया है। संवैधानिक अधिकार के तहत विगत 199 दिन से औद्योगिक प्रदूषण से पूरा अंचल को सुरक्षित रखने के लिए गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन चल रहा है।
जब तक जिला प्रशासन और शासन अपनी हठधर्मिता छोड़कर गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट उद्योग को निरस्त नहीं करेगा। तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हमारे आने वाली पीढ़ी को और क्षेत्र के हरियाली और खुशहाली को बर्बादी से बचाने के लिए यह आंदोलन चल रहा है। इसके हम किसानों की ही जीत होगी ही। एक न एक दिन महासमुन्द के जिला प्रशासन को झुका कर ही रहेंगे।अभी तो काम बंद है आगे इस उद्योग को निरस्त करा कर ही छोड़ेंगे।