सरायपाली

सरायपाली: हाई स्कूल का ताला एवं अलमारी तोड़कर स्कूल के कीमती सामनो की हुई चोरी

सरायपाली: खीरसागर में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वह मैं ग्राम चारभाठा थाना सिंघोडा का रहने वाला है । वर्तमान में शासकीय हाईस्कुल कनकेवा का प्रभारी प्रिंसीपल के पद पर पदस्थ है

दिनांक 25/09/22 को हाईस्कुल कनकेवा वि0ख0 सरायपाली में रविवार रात के समय अज्ञात चोरो द्वारा स्कुल का मुख्य द्वार का ताला तोडकर प्रवेश करते हुए विभिन्न कमरो में लगे सभी तालाओं एवं अलमारियों को तोड कर स्कुल से संलग्न सूची में लिखित सामानों की चोरी गई है।

जिसमे चोरी की गई समान की सूची 1. लेपटप – 2. इन्डेक्शन 1, 3. गैस सिलेण्डर 1, 4. एम्पलीफायर 250w 5. सी0पी0यू , 6. मानीटर 1, 7. होम थियेटर बाक्स , 8. पंखा , 9. प्रोजेक्टर स्पीकर , 10. सम्बल , 11. गिलास 8, 12.घण्टी, 13. बायोमेट्रिक मशीन , 14 चाबी की एक गुच्छा अनुमानित सामानों की कीमत लगभग 65,000 रू. बताई जा रही है

 

Back to top button