बसना: ग्राम पीलवापाली में घर के सामने लोगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

बसना: पुलिस को दिनांक 24.09.2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पीलवापाली में घनश्याम भोई नामक व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध रूप से लोगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम पीलवापाली पहुंचे जहां शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पता पुछने पर अपना नाम घनश्याम भोई पिता नारद भोई उम्र 30 साल ग्राम पीलवापाली थाना बसना का रहने वाला बताया जिसे शराब पिने पिलाने की साधन मुहैया कराने वैध लायसेंस के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया आरोपी के कब्जे से दो पौवा खाली गोवा की शीशी जिसमें शराब का गंध आ रही है तथा दो नग डिस्पोजल गिलास को जप्त किया गया है ।
आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरप्तार किया गया मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर छोडा गया अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।