बसना: शा. मा. शाला. ठाकुरपाली में पुरुषोत्तम सतपथी का विदाई समारोह हुआ सपन्न

बसना: विगत 38 वर्षों से शिक्षा की लौ को अनवरत जगाये रखने वाले उदार स्वभाव विनम्र ह्रदय के धनी शिक्षक श्री पुरुषोत्तम सतपथी जी दिनांक 31 जुलाई2022 को 38 वर्षों तक सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए ज्ञात हो कि श्री सतपथी जी ने गणेशपुर ग्राम में जब स्कूल भवन नहीं था तब घर के आंगन से शाला संचालन का कार्य प्रारंभ किया था तथा उसके बाद उन्होंने छोटे डाभा ,नगोड़ी एवं ठाकुरपाली में अपनी सेवाएं दीं।
परम्परा के अनुसार सभी शिक्षकों तथा ग्राम ठाकुरपाली के समस्त ग्रामीणों द्वारा मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में वीदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें की शिक्षक गण श्री यज्ञराम सिदार ,श्री झरन सिंह जगत, श्री हेमसागर नंद,श्री दुकालू भोई, श्रीमती संतोषी साहू, श्री कौशिक प्रधान पंचायत प्रतिनिधि, श्री जयराम नायक भुत पूर्व सरपंच,श्री अंनत नायक उप सरपंच, श्री कांग्रेश्वर प्रधान वरिष्ठ नागरिक , श्री नरेश साहू, श्री दिनेश भोई, श्री धर्मसिंग बरिहा, श्री अशोक साहू, श्री जन्म कुमार बाघ,श्री श्याम साहू, श्री महेश भोई एवं समस्त ग्रामीण एवं परिवार वाले उपस्थित रहे।