महासमुंद

महासमुंद जिले में आज महिला सहित 04 कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि

महासमुंद 29 जुलाई।बसना और पिथौरा से 2-2 नए कोविड-19 पॉज़िटिव पुष्टि हुई है।इस प्रकार आज महासमुंद जिले में 04 लोगो की कोरोना पॉज़िटिव जाँच रिपोर्ट आयी है।

इनमें 3 पुरुष और एक महिला है।महिला धुपेनडीह पिथौरा की है।जिसकी उम्र 65 वर्ष है।दूसरा व्यक्ति अरंड का है।
बसना की जिस व्यक्ति की जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है वह वार्ड क्रमांक 08 से है।यह होमक्वारंटिन थे।ये 33 वर्ष के है

बसना का ही दूसरा व्यक्ति 52 वर्षीय खेमड़ा का है। इस प्रकार कुल अब तक 4 लोगों के कोविड-19 पॉज़िटिव पुष्टि हुई है.सीमा/परिधि को कंटेनमेंट ज़ोन किया गया है।संपर्क अनुरेखण (Contact tracing ) की जा रही है.

Back to top button