बसना: राकेश विक्की अग्रवाल बने राजीव युवा मितान क्लब क़े बसना विधानसभा के समन्वयक

बसना: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार द्वारा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गाँधी युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। जिनके द्वारा ग्राम स्तर पर होने वाली समस्याओं एवं विकास में अपनी सहभागिता देकर उनको निराकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। राजीव गांधी युवा मितान क्लब में पूरे प्रदेश में समन्वय स्थापित करने के लिए ग्राम स्तर से लेकर पूरे प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें राकेश विक्की अग्रवाल को विधानसभा के समन्वयक का बनाया गया हैं ।राकेश अग्रवाल लगातार युवाओं के बीच रहकर उनको एकजुट करने में लगे हुए हैं।
उन्होंने आगे बताया की छत्तीसगढ़ के युवाओं को अपनी मिट्टी की संस्कृति ,यहां के खेल,त्योहारों के साथ -साथ सुशासन को समझते हुए,समाज सेवा,राष्ट्र प्रेम के साथ-साथ उन्नत तकनीकों को अपनाते हुए अपने ग्राम पंचायत,अपने शहर वार्ड को आगे ले जाने ,पर्यावरण को संरक्षित करते हुए पूरे प्रदेश में युवाओं की जिसमें युवक,युवतियां जो कि 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के की एक बड़ी टीम खड़ी की जा रही है,विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब गठित होंगे। वहीं प्रत्येक क्लब को रचनात्मक कार्यों के लिए हर वर्ष शासन की ओर से एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को संगठित और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
हम युवाओं के माध्यम से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने जा रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत बसना विधानसभा क़े अंतर्गत पिथौरा शहर में 2 ग्रामीण में 126 एवं बसना शहर में 2 ग्रामीण में 102 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे। विधानसभा समन्वयक बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार माना है ।उनके बसना विधानसभा क़े समन्वयक बनने पर पूरे विधानसभा के युवाओं में हर्ष व्याप्त है।