महासमुंद
महासमुंद जिले के बसना के 1 शिक्षक का आया कोरोना पॉजिटव,पढ़े पूरी खबर

महासमुंद/बसना 29 जुलाई।अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जाँच के बाद 01 धनात्मक रिपोर्ट की सूचना मिली है। लॉकडाउन के आज पांचवे दिन जिले के बसना में 01 नया कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव की खबर आयी है।
जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति 52 वर्ष एवं शिक्षक बताया जा रहा हैं वे सोनी काॅलोनी बसना में निवासरत है। फिर से कोविड के 01 केस मिलने से क्षेत्र में फिर से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
