महासमुंद: पट्रोल पम्प के पास खड़ी मोटर सायकल को अज्ञात चोर ने किया पार

महासमुंद: ओम प्रकाश पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है की वे ग्राम जामगांव थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का रहने वाला है , सोनू गुरूदत्ता के ट्रांसपोर्ट में ट्रक ड्रायवर का काम करता है दिनांक 29.08.22 को ओम प्रकाश पटेल अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GV 3746 को पूर्व की भांती पुष्पक पट्रोल पम्प में खडी कर ट्रक लेकर कोरबा चले गया था । दिनांक 02.09.2022 को वापस महासमुन्द आया और पुष्पक पेट्रोल पम्प में अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GV 3746 को देखा तो खडी किये हुये जगह पर नही था।
तब ओम प्रकाश पटेल ने पम्प के कर्मचारीयों से पूछताछ किया तो मोटर सायकल के बारे में जानकारी नही होना बताये तब मैं पम्प में लगे सीसीटीवी को चेक किया तब पता चला की मेरी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक CG06GV 3746 किमती करीब 20000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 379-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।