देश-विदेश
मूवी लवर के लिए खुशखबरी, इस राज्य में 5 नवंबर को खुलेंगें सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स संचालकों के लिए राहत की खबर सामने आई हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 5 नवंबर से कन्टेनमंट जोन के बाहर स्थित सभी थिएटर, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी हैं। बुधवार को सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया में और ढील देते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। कन्टेनमेंट जोन के बाहर योग इंस्टिट्यूट और इनडोर स्पोर्ट्स को भी छूट दी गई है।
इसके लिए सरकार अलग से एसओपी जारी करेगी। मल्टीप्लेक्स का खोला जाना इसके संचालकों के लिए बड़ी राहत की बात है। इसके अतिरिक्त राज्य में ऐसे स्विमिंग पूल खोलने की भी इजाजत दी गई है जहां स्पोर्ट्स के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।
आपको बतादे अब तक छत्तीसगढ़ के कई जिले में सिनेमा हाल खोलने की अनुमति नहीं मिली है।