सिंघोड़ा
सिंघोडा: रोड किनारे ठेला दुकान मे लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा

सिंघोडा पुलिस को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि एक व्यक्ति आम रोड किनारे ठेला दुकान मे लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडे तथा अन्य शराब पीने वाले व्यकित पुलिस को देखकर भाग गये पकडे गये व्यक्ति को पूछताछ करने पर अपना नाम जनकराम सिदार पिता सरस सिदार उम्र 33 साल ग्राम रूढा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. निवासी होना बताया।
आरोपी के पास से दो नग डिस्पोजल गिलास व 50 एमएल महुआ शराब कीमती 20 रूपये को समक्ष गवाह जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक 20/09/2022 को गिरफ्तार कर सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका मे रिहा किया गया।पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।