बसना

बसना: राजीव युवा मितान क्लब का गठन, रामकुमार नायक बने अध्यक्ष

बसना। बसना जनपद के ग्राम पंचायत बिजराभांठा में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया, जिसमें सदस्यों की सर्वसम्मति से गांव के युवा रामकुमार नायक को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष किशन चौधरी, धरम पुहुप, सचिव महेंद्र सिदार, कोषाध्यक्ष शिवकुमार नायक, संयुक्त सचिव गणेश तांडी, देवेंद्र सिदार को बनाया गया है। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष चुने जाने के बाद रामकुमार नायक ने कहा कि सदस्यों के सहमति से गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा, जिसमें गांव के सभी युवाओं के रुचियों के मुताबिक काम किया जाएगा।

उक्त अवसर पर सदस्य प्रेमलाल, हुसैन नायक, सुशील नायक, अरविंद्र पात्र, खिरोद सागर, दीपक नायक, खगेश्वर तांडी, कमल कुमार नायक, महेंद्र सिदार उपस्थित थे,ग्राम पंचायत बिजराभांठा मे राजीव युवा मितान क्लब के गठन पर बसना विधायक एवं अध्यक्ष वन विकास निगम राजा देवेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टिकेश्वर पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना अध्यक्ष विजय साहू, इश्तियाक खैरानी, धर्मेंद्र नायक, पिथौरा जनपद सभापति प्रतिनिधि रामकुमार पटेल, सरपंच कुमार सिंग चौधरी समेत पदाधिकारियों और क्लब के सदस्यों ने खुशी जाहिर की.

Back to top button
error: Content is protected !!