सिंघोड़ा

सिंघोड़ा: घर के आंगन से खडा ट्रेक्टर से अज्ञात चोर ने किया बैटरी पार

सिंघोड़ा: कौशल प्रसाद साहु ने सिंघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है की वे ग्राम खम्हारपाली में रहता है. खेती किसानी का काम करता हु कि मैंने काफी समय पूर्व खेती किसानी के लिए आयेचर ट्रेक्टर खरीदा हूं कि उक्त ट्रेक्टर का पुराना बैटरी खराब हो जाने से मैंने 03-04 माह पूर्व लिवफास्ट कंपनी का बैटरी कीमती 6500 रूपये अपने ट्रेक्टर में लगवाया है.

दिनांक 08.09.22 को दिन में ट्रेक्टर से काम करने के पश्चात उक्त ट्रेक्टर को मैं अपने घर के आंगन में खडा कर के रखा था एवं बाऊंड्री के मेनगेट में ताला लगा दिया था। रात में खाना खाकर अपने घर में सो गया दिनांक 09.09.22 को जब मैं सुबह 05 बजे उठकर अपने ट्रेक्टर के पास गया और ट्रेक्टर को चालु किया तो चालु नही हुआ ट्रेक्टर क्यों चालु नही हो रहा है समझकर बैटरी को देखा तो ट्रेक्टर में लगा मेरा उक्त लिवफास्ट कंपनी का बैटरी नही था. बैटरी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। कौशल प्रसाद ने बैटरी चोरी होने के संबंध में गांव के प्रदीप अग्रवाल, रविशंकर साहु को बताया है.

इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात चोर पर अपराध धारा 380-IPC, 457-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button