पटेवा

पटेवा: ठेला में लोगो को शराब पीने के लिये डिस्पोजल गिलास, चखना मुहैया कराने पर पुलिस की कार्यवाही

पटेवा: पुलिस को दिनांक 16/09/2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि झलप सरेकेल मार्ग शराब भट्ठी के पास पूरन यादव अपने ठेला में आम लोगो को शराब पीने के लिये पानी, डिस्पोजल गिलास, चखना मुहैया करा रहा है कि सूचना पर पुलिस ने झलप सरेकेल मार्ग शराब भट्ठी के पास पूरन यादव के ठेला में दबिश देकर रेड कार्यवाही किया।

जहां पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग गये तथा पूरन यादव पिता रामू यादव उम्र 48 साल साकिन श्यामनगर झलप, थाना पटेवा, जिला महासमुंद (छ.ग.) को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराते रंगे हाथों पकडा गया, जिसके कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब की खाली पौवा शीशी, 02 नग खाली डिस्पोजल गिलास एवं 02 नग पानी पाऊच को गवाहो के समक्ष वजह सबूत में जप्त किया गया।

आरोपी पूरन यादव पिता रामू यादव उम्र 48 साल साकिन श्यामनगर झलप, थाना पटेवा, जिला महासमुंद (छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया।

इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!