बसना

बसना: लिकेश साहू बने हिन्दू युवा वाहिनी बसना विधानसभा उपाध्यक्ष

बसना: आज हिन्दू युवा वाहिनी बसना विधानसभा पदाधिकारियों की बैठक रखा गया था, जिसमें जिलाध्यक्ष उग्रसेन साखरे जी की अनुशंसा में लिकेश साहू को बसना विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया एवं संगठन का पदभार दायित्व दिया।

ये भी पढ़े- अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 28 सितंबर को नवजात एवं बच्चों की सर्जरी फ्री मेडिकल कैंप एवं निशुल्क जांच सुबह 9 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं.

जिसमें आज की बैठक में प्रमुख रूप संगठन विस्तार के लिए हर गांव, नगर में गठन करने के लिए और संगठित रहने के लिए कहा गया। जिसमे आज के बैठक में जिला संगठन महामंत्री राजेश कुलदीप, दिव्यकिशोर पटेल बसना परिक्षेत्र अध्यक्ष, मनीष चौहान बंसूला मंडल उपाध्यक्ष, सुनील पांडे बंसूला संगठन महामंत्री, सतीश साव संगठन मंत्री ,विवेक भोई, उपस्थित थे।

ये भी पढ़े- सरायपाली भारती हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.वंदेश शिंदे 28 सितम्बर और 29 सितम्बर को उपलब्ध रहेंगे आप संपर्क कर सकते है.

Back to top button