रायपुर

राज्य को मिले 6 नए आईएएस, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने जारी की सूची

हरिमोहन तिवारी रायपुर। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नए आईएएस अधिकारियों को उनका कैडर आबंटित कर दिया है जिनमे 179 नए कैडर आईएएस अधिकारी हैं।

  • वही इस नए कैडर सूची में छत्तीसगढ़ को छह आईएएस अधिकारी मिले हैं,
    1. महाराष्ट्र के नंदनवार हेमंत रमेश छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस होंगे ।
    2. झारखंड के रहने वाले अभिषेक कुमार छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस होंगे।
    3. उत्तरप्रदेश की श्वेता सुमन
    4. ओडिशा के कुमार बिश्वरंजन
    5. दिल्ली की सुरूचि सिंह
    6. झारखंड के प्रतीक जैन

उपरोक्त सभी को छत्तीसगढ़ कैडर से अखिल भारतीय सेवा स्तर के अधिकारी के तौर पर काम करने को मिलेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!