बसना

सलूजा स्टोर्स बसना में छात्राओं को रिटेलिंग और व्यवसाय प्रबंधन तथा मार्केटिंग का प्रैक्टिकल एक्सपोजर मिल पाया

बसना: पिथोरा  नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में अध्ययनरत रिटेल ट्रेड की बालिकाओं को राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ और सेंटम वर्क स्किल्स लिमिटेड के बैनर तले महासमुंद जिले के एक मात्र मल्टी  सलूजा स्टोर्स बसना में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। संस्था के प्राचार्य श्री ए.आर.बरिहा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक जी.के.डड़सेना के मार्गदर्शन में सलूजा स्टोर्स बसना के व्यवसाय एवं अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी संघ बसना के श्री रंजीत सलूजा के सहयोग से बालिकाओं को रिटेलिंग और व्यवसाय प्रबंधन तथा मार्केटिंग का प्रैक्टिकल एक्सपोजर मिल पाया।

संस्थान के ही अन्य कर्मचारी आलोक साहू एवं कुमारी खुशबू दास ने भी सेल्स टेक्निक एवं ग्राहक सेवा और प्रोडक्ट यू एस पी के बारे में बालिकाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा के वरिष्ठ व्याख्याता गण श्री अमृतलाल पटेल,श्री अब्दुल सईद खान, श्री डीके साहू एवं श्री शंकर गोयल तथा श्री गुणमनी साहू भी उपस्थित रहे सभी ने व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण को छात्राओं के लिए बहुत ही हितकर बताया एवं रोजगार मूलक शिक्षा की अनिवार्यता को शिक्षण का एक महत्वपूर्ण आग बताया।

सलूजा स्टोर्स के ओनर श्री गौरव सलूजा ने भी छात्राओं के भविष्य निर्माण में व्यवसायिक शिक्षा और औद्योगिक तथा शैक्षणिक भ्रमण को शिक्षण शामिल किए जाने को लेकर प्राचार्य एवं शिक्षक गणों को आभार प्रदर्शन करते हुए शुभकामनाएं दी। शाला के प्राचार्य श्री बरिहा सर औऱ जी.के.डड़सेना ने ट्रेनिंग पार्टनर सेंटम वर्कस्किल्स लिमिटेड एवं समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ क़े रोजगार उन्मुखी अभियान को शिक्षा जगत क़े लिए वरदान बताया।

Back to top button