अब घर बैठे मिलेंगी 11वीं और 12वीं की किताबें; ऑनलाइन कर सकेंगे ऑर्डर

रायपुर। प्रदेश में अब घर बैठे 11वीं और 12वीं की किताबें मिल सकेंगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। निगम की ओर से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय की पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी। खास बात यह है कि सभी प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्रों को डिपो से सीधे खरीदने पर 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इन स्थानों से प्राप्त की जा सकती हैं पुस्तकें
यह पुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पुस्तक भंडार रायपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ से प्राप्त की जा सकती हैं। अगर ऑनलाइन आर्डर करते समय कोई असुविधा हो तो निगम की वेबसाइट में दिए गए हेल्पलाइन नंबर 9300393199 या 94255-0660 पर संपर्क किया जा सकता है। डाक खर्च नहीं देना होगा।
इस तरह से कर सकेंगे ऑनलाइन ऑर्डर
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम की वेबसाइट www.tbc.cg.nic.in पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करते ही वेबसाइट में लाल रंग के बॉक्स में ’बाय बुक्स ऑनलाइन’ का आप्शन आएगा। उसे क्लिक करने पर खुलने वाले आर्डर फार्म को भरना होगा। पुस्तकों के नाम और संख्या (पहले से ही कीमत के साथ अंकित हैं) बतानी होगी। फिर डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
- पाठ्य पुस्तक निगम की ओर से फ्री होम डिलीवरी की मिलेगी सुविधा
सीधे पुस्तकें प्राप्त करने पर प्राचार्य, शिक्षकों और छात्रों को 15% की छूट