बसना छान्दनपुर चौक में हुआ गंभीर सड़क दुर्घटना मौके पर ही हुई मौत

बसना: हिराधर थनापति ने रिपोर्ट दर्ज कराइ है की वह ग्राम छांदनपुर में रहता है खेती किसानी का काम करता है । आज दिनांक 10.09.2022 को प्रात: अपने खेत गया था कि करीब 08.30 बजे मुझे मोबाईल के सूचना मिला कि आपके भतिजा निरंजन थनापति का एनएच 53 छांदनपुर चौक में एक्सीडेंट हो गया है तब मै तुरंत चौक पहुंचा देखा कि मेरा भतिजा निरंजन थानापति रोड के दुसरे छोर में पडा हुआ था सिर तथा बदन में गंभीर चोंट लगने से खून रोड पर फैला हुआ था तभी 108 वाहन आई और मेरे भतिजा निरंजन को शासकिय अस्पताल बसना लाये ।
घटना के संबंध में पुछताछ करने पर पता चला कि निरंजन अपनी दीदी हिमाद्री को भगतदेवरी के लिए बस बिठाने एनएच 53 छांदनपुर चौक अपने मोटर सायकल में आया था अपने मो0सा0 को छांदनपुर चौक में छोडकर अपनी दिदी को पैदल रोड पार करा कर बस बिठाया और जैसे ही बस आगे बढी तभी बसना की ओर से रायपुर तरफ जा रही कार क्रं0 CG13AC2800 का चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरे भतिजे निरंजन थानापति को एक्सीडेंट कर फरार हो गया । एक्सीडेंट से आई चोंटो से निरंजन की मृत्यु होना बताने पर जानकारी हुआ ।
इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट के अनुसार अपराध धारा 304-A-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गहै।