बसना

स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्राथमिक विद्यालय करनापाली में।

महासमुंद: जिले के बसना विकास खंड अंतर्गत आने वाले विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली(सं.के.ढूटीकोना) में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 1 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना है इस हेतु शाला परिवार के द्वारा प्रति दिवस विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मिडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार कर ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गांव गली में स्वच्छता संबंधी स्लोगन,नारे, स्वच्छ भारत अभियान की रंगोली स्मार्ट माता सीमा पटेल द्वारा बच्चों की सहयोग से बनाया गया इसके अलावा हाथ धुलाई, कोरोना वायरस से बचने व उसके उपाय जैसे बार -बार हाथ धोना नियमित सेनिटाइजर,मास्क का उपयोग करना , स्वच्छता आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं साथ ही साथ 9 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 75 बच्चों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाया गया।

वहीं उपस्थित शिक्षक जगजीवन राम पटेल, गिरधारी साहू, आशाराम पटेल , सरपंच खीरसागर पटेल द्वारा भी स्वच्छता संबंधी अनेक महत्वपूर्ण बातें बताये गये। कुमारी पूज्या साहू के पालक दूधनाथ साहू (शिक्षक कांशीपाली) द्वारा डस्टबिन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमचरण सिदार स्वीपर,कमल पटेल,बिन्नु पटेल , लवकुमार पटेल,नीरा बाई नेताम, कार्तिकमती नेताम, कमला नेताम , सुलोचना पटेल (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), वृंदावन दीवान , संतलाल यादव, धनीराम नेताम, ओमप्रकाश पटेल (अध्यक्ष शाला विकास समिति), वेदबाई नेताम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख शिक्षक गिरधारी साहू जी ने

Back to top button