छत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली गिरने के कारण किसान की हुई मौत

बेमेतरा: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई है। तथा वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं घटना से क्षेत्र में शोक की लहर हैं।तथा वहीं बताया जा रहा है कि अचानक से तेज बारिश शुरू हुई थी। इसके बाद ही बिजली गिरी और ये हादसा हो गया है। घटना के वक्त किसान और उसका परिवार खेत में काम कर रहे थे। मामला बेरला थाना क्षेत्र का है।
तथा वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम आंदू के निवासी टापूराम साहू(55) सुबह 8 बजे अपनी पत्नी लीलाबाई और बेटे भवरलाल के साथ खेत में काम करने गया था। तीनों काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर को अचानक से हुई तेज बारिश। बारिश से बचने किसान और उसका परिवार पेड़ की तरफ भाग रहे थे। भागते वक्त ही हादसा हो गया है।