बसना

बसना: जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामो में जल एवं स्वछता समितियों को AMS संस्था के द्वारा दिया जा रहा वित्तीय प्रशिक्षण

बसना: जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत क्रियान्वयन सहयोगी संस्था एकेडेमी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा ग्राम पंचायत करनापाली में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वछता समिति का वित्तीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत जल सभा आयोजन किया गया

जिसमे ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं जल के बचाव के लिए सोखता गढ़ा किचन गार्डन के अपयोग करने के लिए बताया गया एवं शासकीय प्राथमिक शाला करनापालीके विद्यायर्थियों को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हैंड वाश गतिविधि कराया गया जिसमे विद्यायर्थियों को हाथ धोने के 7 चरण के बारे में संस्था एकडेमी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के टीम लीडर अश्विनी प्रधान जी के द्वारा बताया गया

इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री वीरेंदर कर ,शिक्षक श्री आशाराम पटेल, श्री हेमचरण यादव , ग्राम पंचायत सरपंच श्री खीरसागर पटेल एवं ग्राम जल एवं स्वछता समिति के सदस्यगण उपस्थित थे उपरोक्त जानकारी जल जीवन मिशन से संस्था AMS के टीम लीडर अश्विनी प्रधान जी के द्वारा प्राप्त हुआ

Back to top button