बसना: व्यापारी महासंघ बसना द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पचहत्तरवीं वर्ष गांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया

बसना: कभी रिमझिम फुहारें तो कभी झमाझम तेज़ बारिश किंतु ऐसा मौसम भी हमारे देशभक्त व्यापारियों के हौसले को, उनके जज्बे को रोक नहीं पाया और सैकड़ों की संख्या में बसना के गणमान्य व्यापारियों ने बैंड बाजा की धुन पर डांस करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला।
वाधवा काम्प्लेक्स के समक्ष ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। बसना क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को इस गरिमामय समारोह में मुख्य अतिथि बनाया गया था। स्वतंत्रता सेनानी एवं बसना के पूर्व निर्विरोध निर्वाचित विधायक पंडित जयदेव सतपथी के सुपुत्र,वरिष्ठ साहित्यकार श्री विद्या भूषण सतपथी के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता सेनानियों में प्रमुख रूप से चिंगरु प्रधान के पौत्र रानीसागर के सरपंच सुवर्धन प्रधान, लक्ष्मी चंद जैन के प्रपौत्र गडबेडा (पिथौरा) निवासी सन्नी जैन,अरण्ड पिथौरा निवासी चंद्रपाल डडसेना के पौत्र श्री बुद्धैश्वर डडसेना, एवं बुढ़ानशाह ठाकुर के प्रपौत्र भी इस कार्यक्रम में पधारे थे। स्वतंत्रता सेनानियों के सभी परिजनों को अपने बीच पाकर बसना के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक बहुत गर्वित महसूस कर रहे थे। कार्यक्रम समापन के पश्चात उपस्थित विशाल जनसमूह को स्वल्पाहार कराया गया। उक्त जानकारी व्यापारी महासंघ बसना के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल ने दी।