बसना: बैंक ऑफ बड़ौदा फुलझर के शाखा प्रबंधक का हुआ स्थानांतरण

बसना: 36 माह पूर्व से बैंक ऑफ बड़ौदा फूलझर शाखा प्रबंधक के रूप में अक्षय अंशु जी कार्यरत थे। जिनका जमेशदपुर स्थानांतरण हो गया है। उनके अच्छे स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व होने के कारण सभी बैंक कर्मियों व बैंक मित्रों की मौजूदगी में उन्हें अंग वस्त्र व माला पहनाकर विदाई दी गई। बेहतर कार्य व मृदुभाषी स्वभाव के कारण आम लोगों में अलग पहचान रखने वाले शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण की खबर पाकर बैंक मित्र गोवर्धन कैवर्त, हीरालाल साव, नारायण साव, पुष्कर साव, सुरेश साव, कमलेश खम्हारी, मनोज पसायत, श्रीमती भगवती बिसार के साथ बैंक कर्मी राजशेखर राजनाला, पतिराम विश्वकर्मा, और क्षमासागर साव के साथ-साथ सभी ने मिलकर अंशु जी को नम आँखों से बिदाई दिया।
साथ ही नवनियुक्त शाखा प्रबंधक अभिनव श्रीवास्तव जी का भी बैंक परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जाते-जाते पूर्व शाखा प्रबंधक जी ने सभी बैंक मित्र और बैंक कर्मियों से कहा की जिस प्रकार से आप सभी का साथ मेरे कार्यकाल में रहा उसी प्रकार से आप सभी का साथ नव नियुक्त शाखा प्रबंधक श्री श्रीवास्तव जी के साथ भी रहे। और सभी मिलके अपने काम भी और भी अच्छे से कीजियेगा जिस प्रकार से कुछ कार्य क्षेत्र में हमारे शाखा का प्रदर्शन अच्छा रहा उसी प्रकार से आगे भी रखिएगा और अच्छे से सभी मन लगा के काम कीजयेगा। उक्त जानकरी परशुराम कैवर्त के द्वारा दी गई।