महासमुंद: चालीस हजार की रिश्वत मांगने का रेंजर का आडियो वायरल,जाने पूरा मामला

महासमुंद। वन विकास निगम में पदस्थ रेंजर द्वारा चालीस हजार रूपए मांगने का आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उक्त आडियो में दस हजार रूपए लेने और चालीस हजार रूपए और देने की बातचीत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विकास निमग के अंतर्गत आरंग रेंज के कोडार में पदस्थ आशीष खुमरी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। जेसीबी को छोड़ने की एवज में जलकी निवासी टिकेश कुमार बारले से पहले उक्त अफसर ने दस हजार रूपए की रिश्वत ली।
जेसीबी को छोड़ने के लिए पचास हजार रूपए में सौदा हुआ था। इधर टिकेश कुमार बारले ने उक्त अफसर आशीष खुमरी की करतूत को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। हमारे पास मौजूद उक्त आडियो क्लीप में कथित रूप से रेंजर आशीष खुमरी ने दस हजार रूपए लेने और चालीस हजार रूपए देने की बात कही है।
अब यह आडियो क्लीप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि अब पीड़ित इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी में है।