पढ़ना लिखना अभियान के तहत 14 से 19 दिसंबर तक असाक्षर होंगे चिन्हांकित… 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को किया जाएगा साक्षर

हरिमोहन तिवारी रायपुर। केंद्र परिवर्तित योजना के अंतर्गत इस वर्ष से पढ़ना लिखना अभियान के तहत असाक्षरों को साक्षर किया जाएगा।इसी संदर्भ में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा असाक्षरों के चिन्हांकन के लिए जिले के कुशल प्रशिक्षकों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए, ऑनलाइन प्रशिक्षण कलेक्टोरेट रायपुर स्थित एन आई सी कक्ष में सम्पन्न हुआ। जिले के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों, नगरीय वार्डो में असाक्षरों के चिन्हांकन के लिए, चिन्हांकन दल को प्रशिक्षण देने के लिये, कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ,
इस अभियान के अंतर्गत 15वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर कर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा।अभियान के तहत असाक्षरों को 5वर्षों के समय सीमा में साक्षर किया जाएगा।इसके तहत असाक्षरों को स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा 120 घंटे की पढ़ाई कराई जायेगी।इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के ढाई लाख असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया गया है।जिसमे रायपुर जिले को 10 हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य दिया गया है।पढना लिखना अभियान के प्रथम चरण में 14 से 19 दिसंबर के बीच एक साथ चयनित ग्राम पंचायत और वार्ड में असाक्षरों का चिन्हांकन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा।इसी कड़ी में सहयोगी दलों का गठन, स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन,, मैचिंग-बैचिंग,मोहल्ला साक्षरता केंद्र के लिए स्थल चयन एवम नारा लेखन के माध्यम से वातावरण का निर्माण किया जायेगा।
इस अभियान को संपन्न करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं एवम कार्यकर्ताओ एवम सामाजिक कार्यकर्ताओ का सहयोग लिया जायेगा वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य रूप डीपीओ डॉ कामिनी बावनकर, एपीओ चुन्नीलाल शर्मा, पवन गुरूपंच, बसंत पाटकर, श्रवण कुमार साहू,चित्रसेन वर्मा एवम जिले के अन्य कुशल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।