बसना
बसना: भाजपा प्रदेश देखकर हिंदुत्व की बात करता है: जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी

बसना: लगातार भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों की प्रदेश सरकारो में हिन्दुओ की हो रही निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल बसना द्वारा कर्नाटक में हुए प्रवीण नेत्तारु की निर्मम हत्या के विरोध में कर्नाटक भाजपा सरकार एवं कट्टर आतंकवाद का पुतला जलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मोहन सोनवानी ,नगर अध्यक्ष आकाश सेंदरिया राष्ट्रीय बजरंग दल ,अमित अग्रवाल नगर अध्यक्ष अ.ही.प बसना,रुद्र भोई, अश्वनी बिसार, लिकेश साहू, विक्रम राणा, संजय यादव, योगेश यादव, चरण सिंग, वीरेंद्र कोसरिया, धर्मानंद भोई, अमन बेहरा, सोनु दास , अजय यादव, आकाश बंजारा, अरुण राणा, शुभम ,दास हेमंत राणा, किशन साव,किशन दास, अनिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।