बसनामहासमुंद

सार्वजनिक हेण्ड पंप पर बलात् कब्ज भीषण गर्मी मे आम जनता को रही पानी की समस्या,जनप्रतिनिधि बेखबर

बसना. बसना नगर पंचायत और ग्राम पंचायत बंसुला सीमा अंतर्गत छोटू पान दुकान के सामने सार्वजनिक हेण्ड पंप लगा हुआ है। जिसे बसना के किसी व्यक्ति के द्वारा मोटर पंप लगा कर पर्सनल इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर पंचायत बसना और बंसुला की आम जनता के साथ ही साथ आने जाने वालों पानी की समस्या हो रही है।

बसना से पदमपुर उड़ीसा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है।प्रतिदिन हजारों की संख्या मे लोग आना जाना करते हैं। लाॅकडाउन के कारण लोगों का आना जाना कम है। सार्वजनिक हेण्ड पंप मे जबरन मोटर पंप लगा कर पर्सनल इस्तेमाल किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत बंसुला सरपंच से चर्चा हुई जिस पर उन्होंने ने कहा कि जो भी व्यक्ति मोटर पंप लगा कर पर्सनल इस्तेमाल कर रहा है। सरासर गलत है उसे तत्काल हटाकर आम जनता को सुविधा प्रदान किया जायेगा।

Back to top button