बसना

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम ने 16 वर्षिय बच्ची की बचाई जान, उसे काटा था करेत सांप, क्या कहते है डॉ.और परिजन: देखें वीडियो

देशराज दास बसना: बरसात में बढ़ जाता है सांप और बिच्छू का खतरा, पिथौरा ब्लॉक के छोटे लोरम गांव की एक 16 वर्षिय बच्ची को आपातकालीन स्थिति में बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती किया गया परिजनों के द्वारा बताया गया की बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही थी लेकिन डॉक्टरों के जांच के द्वारा बताया गया की बच्ची को जहरीले साँप (करेत) ने काटा था.

डॉ.अमित अग्रवाल ने बताया की बरसात में पानी बढ़ने के साथ सांप, बिच्छू और जहरीले कीड़ों का खतरा बढ़ता है। आपके आसपास किसी व्यक्ति को साँप, बिच्छू या कोई जहरीला कीड़ा काट ले तो उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाएं।

 

Back to top button