बसना से कुडेकेल जमडी मार्ग से डामर गायब, बड़े बड़े गड्डे नज़र आ रहे स्कूली बच्चो को आने जाने में में हो रही काफी परेशानी

महासमुंद: बसना में कहने को तो हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है. जनपद पंचायत बसना से अरेकेल कुड़ेकेल जमडी तक की सड़क का हाल बेहाल है. सड़क के डामर का कुछ अता-पता नहीं है और सड़क पर पड़े गड्ढे छोटे-छोटे तालाब सरीखे नजर आ रहे हैं.
देखा जाए तो आज तक सन 2014 के बाद से इस सड़क में डामरीकरण नहीं हो पाया है. हाल तो इतने बुरे हैं कि जब बरसात के समय में सड़क में पानी भर जाता है तो यहां सड़क नहीं तालाब नजर आता है. सड़क संकरे होकर खाई की तरह साइड सोल्डर भी जगह जगह कट गया है कई बार स्कूली बस पलटते बचा है गाड़ियों को साइड देने की जगह नही है.
सैकड़ों बालक बालिकाएं इस मार्ग से बसना शिक्षा ग्रहण करने आते हैं गत वर्ष से जिला कलेक्टर द्वारा इस मार्ग पर पड़ने वाले नाले पुलिया को डिस्मेंटल कर जनताओ के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है साथ ही सड़क जर्जर का पुनः बनाने का संबधित अधिकारियों को निर्देशित कि ये गए थे परंतु उन अधिकारियों द्वारा आज तक जिला कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए इस मार्ग पर ना रिपेयरिंग ना प्रीचिंग ना पुनर्निर्माण पर ध्यान दिया गया।