सरायपाली: बलौदा कॉलेज में नैक मूल्यांकन हेतू हुआ मॉक विजिट

सरायपाली: 6 व 7 जनवरी 2023 को डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद,बेंगलुरु (एन. ए. ए.सी.) द्वारा महाविद्यालय के ‘गुणवत्ता दर्जे’ को समझने के महाविद्यालय का ग्रेडिंग करने वाली है। जिसके पूर्वाभ्यास के आयुक्त कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से डॉ जी ए घनश्याम, ओ एस डी, एस एल क्यू ए सी एवं डॉ बी एस छाबड़ा, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पाटन जिला दुर्ग से प्रतिनिधि के रूप में मॉक विजिट किया। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सर्वप्रथम अतिथि स्वागत,प्राचार्य , आई क्यू ए सी प्रस्तुतिकरण, जनभागीदारी समिति,पालक समिति, भूतपूर्व छात्र संगठन के साथ बैठक, छात्रों के साथ परिचर्चा, विभिन्न विभागों , प्रयोगशाला,क्रीड़ा,एन एस एस,रेडक्रास का भ्रमण कार्यालय के दस्तावेजों का निरीक्षण तथा क्राइटेरिया 1 से 7 तक के दस्तावेजों की जांच की गई।
छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमे सुआ , संबलपुरी, राउत, कर्मा , छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन आशा पंडा, मंजूषा सोना व विजय बारीक ने किया। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में शास्वत पाणिग्रही, सावित्री साहू,कमल, गीता नेताम, गुलशन का विशेष सहयोग रहा।अंत मे एग्जिट मीटिंग के दौरान प्रतिनिधीयों द्वारा महाविद्यालय की कमजोरियों को उजागर करते हुए अच्छे कार्यो को सराहा। अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण कमला दीवान,किरण कुमारी,जितेंद्र पटेल,रमेश पटेल, एंजेला लकड़ा, रश्मि निबर्गिया, प्रेरणा प्रधान , वासुदेव राणा,ऋतुराज भोई, माधुरी प्रधान तथा जनभागीदारी समिति से महेंद्र बाघ,मनोरंजन भोई, श्रीमती कमलेश्वरी दीवान भूतपूर्व छात्र संघ के सदस्यगण मोहित साहू, तुलसी यादव गीता साहू पालकगण उद्धव नंद आदि उपस्थित थे।सभी को प्राचार्य अनिता पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया जबकि आई क्यू ए सी समन्वयक गजानन्द नायक द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया।