
महासमुंद/बसना: ग्राम कुम्हारडीपा पिरदा का मामला सामने आया है जिसमे शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतिका स्वाति चौहान पति तेज कुमार उम्र 23 वर्ष कुम्हार डीपा पिरदा की निवासी है.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जांच पर पाया कि मृतिका स्वाति चौहान निवासी सिरको का विवाह वर्ष 2018 में ग्राम पिरदा के तेजकुमार चौहान के साथ मुख्यमंत्री सामोहिक विवाह कार्यक्रम में शादी हुआ था । कुछ दिन पश्चात दोनो परिवार के सहमति से रीति रिवाज से शादी किये थे । शादी के 03 माह के पश्चात मृतिका के पति तेज कुमार के द्वारा शराब सेवन कर मृतिका को मारपीट करना, गला दबाना एवं आये दिन विवाद कर परेशान करता था जिसे कई बार समझाईश दिये गये परन्तु तेज कुमार चौहान लगातार अपने पत्नी स्वाति चौहान को मारपीट कर परेशान करने से प्रताडित होकर 10 अगस्त 2020 को अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । संपूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी तेजकुमार चौहान के विरूध्द अपराध धारा 306 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया.